जांच के बाद होगी कार्रवाई

 


आरोप है कि, जूनियर डॉक्टरों ने भंडार कक्ष में मेज और कुर्सियां तोड़ दी। चीफ फार्मेसिस्ट ने संगठन के पदाधिकारियों को सूचना दी। वहीं, आरोपी जूनियर डॉक्टर मौके से फरार हो गए। फार्मेसिस्ट संघ के पदाधिकारी भंडार कक्ष पहुंच गए। सूचना पाकर कोतवाली नगर की फोर्स मौके पर पहुंची। फार्मेसिस्ट संघ ने मेडिकल कालेज परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने जूनियर डॉक्टरों पर मारपीट और काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया। सूचना पाकर सीएमएस डॉ. डीके सिंह व प्राचार्य डॉ. अनिल के साहनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फार्मेसिस्टों को समझाया, लेकिन फार्मेसिस्ट संघ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ा हुआ है।




मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल ने बताया- चीफ फार्मेसिस्ट व जूनियर डॉक्टरों के बीच बचाव सामग्री उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मारपीट की गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सभी को शांत कराया गया। तोड़फोड़ व मारपीट मामले की जांच करायी जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।