भिण्ड। जिले में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं रहना चाहिए जिसके पास भोजन पैकेट /खाद्यान्न न पहुँचे। कलेक्टर श्री छोटे सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है। इन्हीं निर्देशों के पालन में जिले के बेघर, बेसहारा व्यक्तियों,परिवारों को निःशुल्क भोजन के पैकेट, खाद्यान्न के पैकेट वितरित किये जा रहे है। आज जिले में सामूहिक किचन के माध्यम से 4581 भोजन पैकेट एवं 611 अनाज/साग सब्ज़ी खाद्यान्न के पैकेट जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में वितरित किए गये ।इसी के साथ लॉकडाउन में अब तक जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 53371 निःशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न के पैकेट वितरित किये गये हैं। जिसमें 49519 खाने के पैकेट नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र) एवं 3852 अनाज/साग सब्ज़ी खाद्यान्न के पैकेट(नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र)वितरित किये गये हैं।
लॉकडाउन में अब तक जिले भर में 53371 निःशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न के पैकेट वितरित किये गये