उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जूनियर डॉक्टर व चीफ फार्मेसिस्ट के बीच हाथापाई  
बहराइच. 



बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जूनियर डॉक्टर व चीफ फार्मेसिस्ट के बीच हाथापा" alt="" aria-hidden="true" /> हो गई। इससे भंडार कक्ष में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना पाकर काफी संख्या में फार्मेसिस्ट पहुंच गए। घटना के बाद जूनियर डॉक्टर फरार हो गए। फार्मेसिस्ट संघ ने कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में धरना शुरू कर दिया है। प्राचार्य ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एहतियातन मेडिकल कॉलेज में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।



इंजेक्शन लगवाने पहुंचा था जूनियर डॉक्टर
मेडिकल कॉलेज के भंडार कक्ष में चीफ फार्मेसिस्ट वीरेंद्र सिंह की तैनाती है। मंगलवार की दोपहर 12 बजे के आसपास भंडार कक्ष में मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टर हशमत अली इंजेक्शन लगवाने गए। इस पर चीफ फार्मेसिस्ट ने सोशल डिस्टेंस बनाने की बात कही। साथ ही बचाव के उपकरण सैनिटाइजर व मास्क की मांग की। इससे नाराज डॉक्टर हशमत अली वहां से चले गए। वह डॉक्टर अमित कुमार समेत अन्य जूनियर डॉक्टरों के साथ पहुंच गए। डॉक्टरों ने सैनिटाइजर और मॉस्क की मांग को लेकर चीफ फार्मेसिस्ट से कहासुनी की। इसी दौरान चीफ फार्मेसिस्ट से हाथापाई शुरू हो गई।